Music app खोलो, और क्या मिलता है?
हिंदी गानों के नाम पे Remixes, revamps, raps !
कुछ singles और कुछ अच्छे covers ही है जो सुनने लायक रहते हैं। किन्ही को अगर लगता है की हिंदी गानों के बीच पंजाबी लाइनें, raps डाल कर कहा जाए - 'लो हो गया गाना तैयार । इसे YouTube पे बस डाल देना है और आ जायेगी इस महीने की salary' - तो मेरी नजर से तो उस गाने की गुणवत्ता भारी सवाली घेरे में है।
ऐसे गीतों को दूर से राम राम।